सीएए / केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की रैली में नारा- देशद्रोहियों को गोली मारो; सांसद प्रवेश बोले- मोदी-शाह नहीं होंगे तो धरने वाले घरों में घुस जाएंगे

अनुराग ठाकुर के बयान का वीडियो वायरल, चुनाव आयोग ने रिठाला विधानसभा के रिटर्निंग अफसर से रिपोर्ट मांगी अनुराग ने यह भी कहा- नारों पर सवाल उठाने से पहले लोग दिल्ली की जनता की भावनाओं को समझें

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की सोमवार को दिल्ली में हुई रैली पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय मंत्री की रिठाला में हुई रैली का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि देशद्रोहियों को गोली मार दो। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को एक चैनल के साथ बातचीत में कहा कि अगर मोदी-शाह नहीं होंगे तो शाहीन बाग में धरने पर बैठने वाले आपके घरों में घुस जाएंगे।

अनुराग केबयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। पार्टी ने कहा था कि एक केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का यह बयान ध्रुवीकरण की कोशिश है। इसी को लेकर दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर से रिपोर्ट मांगी है।इस रैली के बाद जब अनुराग ठाकुर से नारेपर सवाल किया गया, तो उन्होंने रिपोर्टरों को पूरा वीडियो देखकर दिल्ली की जनता का मूड भांपने की सलाह दी।

‘कुछ दिन बाद धरने नहीं दिखेंगे’

पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपासांसद प्रवेश ने अनुराग के बयान का समर्थन किया था।सोमवार को उन्होंने कहा था, ‘‘अगर 11फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार आई तो एक भी शाहीन बान में धरने पर बैठने वाला नहीं मिलेगा। शाहीन बाग पूरी तरह खाली मिलेगा।’’

शाहीन बाग में धरने पर बैठे ज्यादातर लोग पाकिस्तान-बांग्लादेश के: भाजपा राष्ट्रीय सचिव

दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा है कि दिल्ली के शाहीन बाग और कोलकाता के पार्क सर्कस में धरने पर बैठे ज्यादातर लोग बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठिए हैं। उन्होेंने सोमवार को कहा, “यह लोग (प्रदर्शनकारी) बच्चों और महिलाओं को ढाल बना रहे हैं। हालिया वीडियो में साफ हुआ है कि वे भारत को बांटना और असम को देश से तोड़ना चाहते हैं। क्या इस देश के लोग कभी देश को बांटना चाहेंगे?

राहुल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी सीएए के विरोध में प्रस्ताव पास करने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ममता की सरकार संविधान के तहत बनी है और सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास कर उन्होंने उसी संविधान का अपमान किया है।

कपिल मिश्रा पर ‘भारत बनाम पाकिस्तान’ वाले बयान के लिए लग चुका है प्रतिबंध

पिछले महीने कपिल मिश्रा ने भी कनॉट प्लेस में हुई भाजपा की तिरंगा रैली में यही नारा लगवाया था। हालांकि, दिल्ली भाजपा ने कपिलके बयान से पल्ला झाड़ लिया था। कपिल को भाजपा ने मॉडल टाउन से टिकट दिया है। पिछले हफ्ते ही चुनाव आयोग ने उन पर ट्वीट में आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने के लिए 48 घंटे का बैन लगाया था। कपिल ने कहा था कि 8 फरवरी (दिल्ली चुनाव)के दिनभारतबनाम पाकिस्तान का मुकाबला होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.