छत्तीसगढ़ में पुलिस कैंप पर नक्सली हमला, 3 जवान शहीद:टेकलगुड़ेम कैंप में 14 जवान घायल; 2021 में यहां 23 जवान शहीद हुए थे

बस्तर के टेकलगुड़ेम में मंगलवार को पुलिस कैंप पर नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हो गए है। 14 जवान घायल हैं। घायलों को चॉपर से पहले जगदलपुर लाया गया। यहां से उन्हें रायपुर ले जाया जा रहा है। बता दें कि टेकलगुड़ेम में ही साल 2021 में नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हुए थे।

मंगलवार को जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी की टीम सर्चिंग कर रही थी। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

घायल जवान अपने पैर में लगी चोट को मोबाइल से देखते हुए।
घायल जवान अपने पैर में लगी चोट को मोबाइल से देखते हुए।

फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए। मुठभेड़ में 1 जवान को गोली लगी है, जबकि 3 जवानों को मामूली चोट आई है। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।

घायल जवान को ड्रिप चढ़ाया गया।
घायल जवान को ड्रिप चढ़ाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.