बिहार में जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से किया किनारा, NDA में शामिल होने की बढ़ी संभावनाएं

जीतन राम मांझी लगातार महागठबंधन में कोर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग कर रहे थे और इसके लिए चार बार अल्टीमेटम दे चुके थे. जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने महागठबंधन से अलग होने का फैसला ले लिया.

0 990,099

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लंबे समय से चल रहे खींचतान के बाद बिहार महागठबंधन से अलग होने का फैसला ले लिया है. गुरुवार को आयोजित पार्टी की बैठक में यह फैसला लिया गया है. हालांकि आगे की रणनीति का खुलासा अब तक नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि अब वह एनडीए में जा सकते हैं. इस बात की जानकारी हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दी है.

बता दें कि जीतन राम मांझी लगातार महागठबंधन में कोर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग कर रहे थे और इसके लिए चार बार अल्टीमेटम दे चुके थे. जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने महागठबंधन से अलग होने का फैसला ले लिया. मालूम हो कि जीतन मांझी ने चुनाव आयोग से पार्टी का चुनाव चिन्ह टेलीफोन के बदले दूसरा चुनाव चिन्ह आवंटित करने का दरख्वास्त किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.