सर्बिया में पाकिस्तान ने उठाया जम्मू-कश्मीर का मुद्दा तो भड़के थरूर, लगाई क्लास

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर एशियाई पार्लियामेंट्री असेंबली (एपीए) की बैठक में कश्मीर का उल्लेख करने को लेकर पाकिस्तान पर भड़क गए. एशियाई पार्लियामेंट्री असेंबली का आयोजन सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में किया गया है.

0 995,719
  • एशियाई पार्लियामेंट्री असेंबली में पाकिस्तान पर भड़के शशि थरूर
  • बोले-भारत के आंतरिक मामले का हवाला दे पाक कर रहा राजनीति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर एशियाई पार्लियामेंट्री असेंबली (एपीए) की बैठक में कश्मीर का उल्लेख करने को लेकर पाकिस्तान पर भड़क गए. एशियाई पार्लियामेंट्री असेंबली का आयोजन सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में किया गया है.

बैठक में पाकिस्तान ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में ताजा हालात के मद्देनजर इस बैठक का आयोजन अपने यहां नहीं करा  सकता है. शशि थरूर ने पाकिस्तान के इस रवैये पर लताड़ लगाई और कहा कि वह भारत के आंतरिक मामले का हवाला देकर इस मंच के राजनीतिकरण की कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान को इसलिए लताड़ा

बेलग्रेड में 13 से 17 अक्टूबर तक इंटर-पार्ल्यामेंट्री यूनियन (आईपीयू) की सालाना बैठक चल रही है जिसके इतर एपीए की बैठक हुई. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट के चेयरमैन ने एक पत्र के जरिये इस फोरम को बताया कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात के कारण दिसंबर 2019 में पूर्वनिर्धारित बैठक का आयोजन नहीं कर पाएगा. शशि थरूर ने अपने संबोधन में पाकिस्तान के इस पत्र की कड़ी निंदा की.

पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने पाकिस्तानी सीनेट के चेयरमैन पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने (पाकिस्तान) भारत के आंतरिक मामले का हवाला एपीए के गैर-जरूरी राजनीतिकरण के लिए दिया.

शशि थरूर ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर भारतीय संघ का अभिन्न अंग है. जम्मू-कश्मीर में इस प्रकार के हालात नहीं हैं जिनसे उनके देश (पाकिस्तान)में कहीं पर भी आम जनजीवन या कामकाज की स्थिति पर कोई फर्क पड़े. सिर्फ स्थितियां बदली हैं तो इस्लामाबाद में.’

आंतरिक मामलों का सीमा पर असर नहीं

शशि थरूर ने कहा, ‘भारत के आंतरिक मामलों का असर सीमाओं पर नहीं होता है और न ही हम अपने पड़ोसियों को छेड़ते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इन हालात में वह (पाकिस्तानी सीनेट के चेयरमैन) उम्मीद करते हैं कि यह प्रतिष्ठित सभा दिसंबर 2019 में अपनी बैठक आयोजित करने की पाकिस्तान की अक्षमता अथवा अनिच्छा के पीछे उसकी ऐसी बहानेबाजी को स्वीकार कर ले. यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण और अजीब है.’

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन की 141वीं असेंबली में हिस्सा लेने सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल में सभी पार्टियों के सांसद शामिल हैं जिनमें शशि थरूर, कनिमोझी करुणानिधि, वानसुक स्याम, राम कुमार वर्मा और सस्मित पात्रा जैसे जन प्रतिनिधि शामिल हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.