झारखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-जेएमएम आज कर सकते हैं सीट बंटवारे का एलान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. बाबूलाल मरांडी नीत जेवीएम ने अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

0 1,000,202

नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के बीच सीट बंटवारे की बातचीत अंतिम दौर में है और आज इस बारे में घोषणा किये जाने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और जेएमएम विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी को हराने के लिए आपस में गठबंधन करने का प्रयास कर रहे हैं. झारखंड में नवंबर-दिसंबर में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में चुनाव होंगे. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस और जेएमएम के वरिष्ठ नेताओं के बीच सीट बंटवारे के समझौते पर बातचीत अंतिम दौर में है और शुक्रवार को रांची में इस संबंध में घोषणा होने की संभावना है.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. सूत्रों ने बताया कि संभवतः जेएमएम गठबंधन में बड़ा साझीदार होगा और उसके 50 प्रतिशत से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है. कांग्रेस को 25-30 सीटें दी जा सकती हैं और बाकी सीटें छोटे दलों के लिए छोड़ी जाएंगी. 2014 में कांग्रेस ने विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार गठबंधन में वह 25-30 सीटों पर मान सकती है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों के चयन पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शुरूआती चर्चा भी कर चुकी है.

स्क्रीनिंग कमेटी की अगली बैठक नौ नवंबर को प्रस्तावित है. इसी दिन उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगाने के लिए पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के साथ महागठबंधन के प्रयासों के सफल होने की संभावना नहीं दिख रही है, क्योंकि बाबूलाल मरांडी नीत जेवीएम ने अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

सूत्रों ने कहा कि गठबंधन में आरजेडी को 6-7 सीट मिल सकती हैं जबकि यह पार्टी 14-15 सीटें मांग रही है. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा ”हमारा उद्देश्य रघुवर दास नीत बीजेपी सरकार को हटाने का है…कांग्रेस और उसके सहयोगी दल राज्य के लोगों के उन सपनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे जो अभी तक पूरे नहीं किए जा सके.” यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस राज्य में जेएमएम की सहयोगी की भूमिका निभाने को तैयार है, सिंह ने कहा कि जब गठबंधन होगा तो सभी सहयोगी दल एक परिवार के रूप में झारखंड के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए चुनाव लड़ेंगे. सिंह ने कहा कि जेएमएम के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम के अलावा कांग्रेस जल्द ही अपना घोषणा पत्र लाएगी.

झारखंड विधानसभा की क्या है स्थिति?

2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 37 सीट जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) 19, झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) आठ, कांग्रेस छह, AJSUP पांच और अन्य 6 सीटें जीतने में कामयाब रहे थे.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.