टेनिस /विंबलडन का सबसे लंबा फाइनल, जोकोविच ने पांच घंटे तक चले मुकाबले में फेडरर को हराया

जोकोविच ने पांचवीं बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया, सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने तीसरी बार विंबलडन फाइनल में स्विट्जरलैंड के फेडरर को हराया

0 921,391

लंदन. विंबलडन पुरुष सिंगल्स फाइनल में सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को पांच सेटों तक चले मुकाबले में हरा दिया। दोनों के बीच मैच 4 घंटे 57 मिनट तक चला। इसमें अकेले पांचवां सेट ही करीब दो घंटे का था। जोकोविच ने पहला सेट 7-6 से जीतने के बाद दूसरा सेट 1-6 से गंवाया। इसके बाद तीसरा सेट 7-6 से जीता और चौथा सेट फिर 4-6 से हारा। पांचवें और अंतिम सेट में मैच टाइब्रेकर में पहुंचा और इसमें उन्होंने फेडरर को 13-12 (7-6) से हराया।

https://twitter.com/Wimbledon/status/1150467044216922114

फेडरर पर भारी पड़े हैं जोकोविच

यह जोकोविच का पांचवां विम्बलडन खिताब है। इस जीत के साथ ही उन्होंने स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग के 5 विंबलडन जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पिछले साल भी उन्होंने ही टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी।

विंबलडन में जोकोविच और फेडरर के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए हैं। इसमें जोकोविच ने 4 बार फेडरर को हराया। सर्बियाई खिलाड़ी ने 2014 और 2015 के विंबलडन फाइनल में फेडरर को हराकर खिताब जीता था।

जीत के बाद ट्रॉफी के साथ नोवाक जोकोविच।

यह तीसरी बार है जब उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में फेडरर को हराया। 2012 विंबलडन सेमीफाइनल में फेडरर को एकमात्र जीत मिली थी। ग्रैंड स्लैम में दोनों खिलाड़ी 16 बार आमने-सामने आए, इसमें 10 मुकाबले जोकोविच और 6 फेडरर ने जीते।

 

जोकोविच की 16वीं ग्रैंडस्लैम जीत
यह जोकोविच की 16वां ग्रैंड स्लैम जीत रही। हालांकि, विश्व में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में 20 टाइटल के साथ फेडरर टॉप पर हैं। फेडरर ने 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन जीता। वहीं, जोकोविच ने सबसे ज्यादा 7 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 4 विंबलडन, 3 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन जीता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.