गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा साहिब पहुंचे पीएम मोदी, 400वां प्रकाश पर्व मनाया

श्री गुरु तेग बहादुर (Guru Teg Bahadur) सिखों के साथ भारतीय समाज के 9वें गुरु थे. उन्होंने सिख धर्म के प्रचार के लिए भारत के पूर्वी और उत्तर भारत का दौरा किया था. वहीं, मुगल शासन के खिलाफ भी गुरू तेग बहादुर मजबूती से खड़े हुए थे. दिल्ली में ही साल 1675 में भारतीय हिदू समाज की रक्षा करते शहीद हो गए थे.

0 990,279

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह दिल्ली में गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब का दौरा किया और अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी का यह दौरा पहले से निर्धारित नही था। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सुबह ही गुरुद्वारे में आये और गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया।

सुबह जैसे ही गुरुद्वारे में पीएम मोदी की आने की सूचना मिली सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि सिख समुदाय के लोग आज शहीद दिवस मना रहे हैं। लोग गुरु तेग बहादुर जी को याद कर रहे हैं। गुरुद्वारों में श्रद्धालु जा रहे हैं और तेग बहादुर जी को याद कर रहे हैं।

नई दिल्ली. आज गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस है. इसी मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब (Gurudwara Rakab Ganj Sahib) पहुंचे. खास बात है कि पीएम मोदी के इस गुरुद्वारे पहुंचने को काफी औचक माना जा रहा है. उनके इस दौरे पर किसी तरह की कोई खास यातायात व्यवस्था नहीं की गई थी. (फोटो: ANI)

Leave A Reply

Your email address will not be published.